UP Politics: युवक पर पेशाब करने वाले वीडियो पर चंद्रशेखर आजाद बोले- 'आंखें मूंदे बेठे हैं बुद्धिजीवी लोग'
UP News: सीधी जिले में आदिवासी युवक पर कथित रूप से बीजेपी (BJP) द्वारा पेशाब किए जाने की घटना पर भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) की प्रतिक्रिया आई है.
Sidhi News: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर कथित रूप से बीजेपी (BJP) के एक नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस घटना पर कहा, "निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है." इससे पहले बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "निरंकुशता का नंगा नाच मध्य प्रदेश की पहचान बन गई है. सत्ता में स्थापित लोग देश भर मे SC, ST, OBC और Minority के लोगों के साथ दरिंदगी का नंगा नाच कर रहे है और आये दिन अनेक राज्यों से बर्बरतापुर्ण कई तस्वीर सामने आ रही हैं पर बुद्धिजीवी लोग भी आंखे मूँदे बेठे है, फिर भी हमारे बहुजन समाज के लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही है. सच तो यह है कि देश में माइनोरिटी (15%) मेजोरिटी (85%) पर राज कर रही है और लगातार अत्याचार भी कर रही है."
क्या बोलीं बसपा चीफ?
जबकि मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक है. इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है. यह अति-दुःखद है.’’
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को इस घटना के ‘‘मुजरिम को बचाने’’ और उसके अपनी पार्टी से संबंधित नहीं होने का दावा करने के बजाए उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मायावती ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केवल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) ही नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि उसकी ‘‘संपत्ति को भी जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई’’ की जानी चाहिए.
आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. विपक्ष ने दावा किया है कि आरोपी बीजेपी से जुड़ा है, लेकिन सत्तारूढ़ दल भाजपा ने इस आरोप से इनकार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया था, ‘‘सीधी जिले का एक वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है. मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने का निर्देश दिया है.’’