UP News: मायावती के आकाश को उत्तराधिकारी बनाने पर उठ रहे सवाल? भीम आर्मी चीफ ने याद दिलाई पुरानी बात
Mayawati News: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए साफ कर दिया है कि वह यूपी और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी और आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे.
Chandrasekhar Azad React on Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया. वहीं बसपा सुप्रीमो के इस फैसले पर कई तरह के बयान आ रहे तो कई इस फैसले को परिवारवाद से जोड़ रहे हैं तो कुछ पार्टी के हित में इसे फैसला बता रहे हैं. क्योंकि पार्टी को युवा चेहरे की जरूरत थी और आकाश आनंद इस समय फिट हैं.
वहीं मायावती के इस फैसले पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बिना कुछ नाम लिए बसपा सुप्रीमो मायवती का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर कर चंद्रशेखर ने मायावती द्वारा कही बात लिखी है. जिसमें उन्होंने लिखा-"मान्यवर काशीराम जी ने जब इस पार्टी की नींव 14 अप्रैल 1984 को रखी थी तो उन्होंने फैसला किया था कि यदि मुझे निस्वार्थ भाव से राजनीति में कुछ करना है तो अपने परिवार और रिश्ते-नातों को राजनीति से दूर रखना होगा. इसी प्रकार मैंने भी मान्यवर कांशीराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर यह फैसला लिया कि जब तक मैं जिंदा रहूंगी और राजनीति करती रहूंगी तब तक मैं अपने रिश्ते-नातों, भाई-बहनों को राजनीति से दूर रखूंगी."
"मान्यवर काशीराम जी ने जब इस पार्टी की नींव 14 अप्रैल 1984 को रखी थी तो उन्होंने फैसला किया था कि यदि मुझे निस्वार्थ भाव से राजनीति में कुछ करना है तो अपने परिवार और रिश्ते-नातों को राजनीति से दूर रखना होगा। इसी प्रकार मैंने भी मान्यवर कांशीराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर यह फैसला… pic.twitter.com/X6tWWvN35N
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 11, 2023
मायावती ने बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में यह घोषणा की. हालांकि मायावती ने लखनऊ में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए साफ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी लेकिन आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे. बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के अधिकारों की लड़ाई का दावा करते हैं. हालांकि वह अलग-अलग हैं, जहां पहले चंद्रशेखर एक संगठन के साथ थे वहीं अब उन्होंने अपनी पार्टी भी बना ली है.