UP News: भीम आर्मी चीफ ने बीजेपी के पूर्व सांसद पर लगाया बदसलूकी का आरोप, जानें पूरा मामला
Amroha News: बीजेपी के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर ने इस मामले पर कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में उनकी छवि को धूमिल करने के लिए युवक उनके फार्म हाउस पर आए थे, वह 6 साल पुराने पैसे बता रहे थे.
Kanwar Singh Tanwar News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बीजेपी के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर को ब्लैक मेल करने की कोशिश करने वाले दो युवकों पर पूर्व सांसद के प्रतिनिधि की शिकायत पर रजबपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. वहीं अब आरोपी युवकों के समर्थन में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए इन दोनों युवकों को यूपी भीम आर्मी कार्यकारणी का सदस्य बताते हुए बड़ा आरोप लगाया है.
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद ने अपने फार्म हाउस पर दोनों युवकों के साथ अमानवीय बर्ताव और बदसलूकी की है. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूर्व सांसद ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए बीजेपी के पूर्व सांसद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं इस मामले पर बीजेपी के पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर का कहना है कि लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में उनकी छवि को धूमिल करने के लिए युवक उनके फार्म हाउस पर आए थे और 6 साल पुराने कई लाख रुपया बता रहे थे. जब उनसे गहनता से पूछताछ की तो वह धमकी देते हुए कहने लगे कि हम आपको सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे नहीं तो हमे रुपये दो. वहीं उन्होंने बाहर निकलते समय मेरे गेटमैन से बदतमीजी और मारपीट की और हाइवे किनारे फार्म हाउस के बाहर खड़े होकर मेरे खिलाफ बोलते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. जिसकी शिकायत हमने रजबपुर थाने में दर्ज कराई है.
वहीं इस मामले को लेकर अमरोहा पुलिस का कहना है कि पूर्व सांसद के प्रतिनिधि कपिल कुमार की शिकायत पर अजय कुमार और विकास कुमार नाम के दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.