बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर कथित फायरिंग मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने एआईएमआईएम नेता दिलशाद अहमद पर हमले के मामले में भी केस दर्ज किया है.


आजाद ने लगाया फायरिंग का आरोप
दरअसल, रविवार को चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश में उनके काफिले पर गोलियां चलने का आरोप लगाया था. आजाद का आरोप है कि उनके काफिले पर तब गोलियां चलाई गई जब वो 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे.


आजाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बुलन्दशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है. यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है. ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे."





बतादें कि आजाद ने बुलंदशहर उपचुनाव में हाजी यामीन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें:



दलितों को अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए बीस लाख लाइसेंसी हथियार दे सरकार- चंद्रशेखर आजाद


चंद्रशेखर आजाद का आरोप, कहा- सीएम योगी के इशारे पर डीएम-एसएसपी हाथरस पीड़ितों को धमका रहे