Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) की श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) केस में पहली प्रतिक्रिया आई है.
UP News: नोएडा (Noida) के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) का नाम लगातार चर्चा में बना हुआ है. एक ओर त्यागी समाज के विरोध की बात बीजेपी के लिए चिंता बढ़ाने वाली है. वहीं अब इस मामले में भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Aazad) ने भी पहली बार इस मामले में अपना बयान दिया है.
भीम आर्मी चीफ से जब इस मामले में कहा, "ये लड़ाई तब तक खत्म नहीं होगी जब तक शोषितों के हाथ में ताकत नहीं आएगी. इस सरकार के बनने के बाद कई ऐसे अवसर देखने को मिले हैं, यूपी सरकार को कई बार कोर्ट के अवसर भी खत्म कर देती है. सरकार खूद ही न्याय करने लग जाती है और बुलडोजर चलवा देती है. ये संवैधानिक ढांचा इसलिए बना है कि किसी के साथ अन्याय नहीं हो."
महिला का किया गया अपमान
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "लेकिन कभी-कभी सत्ता का दूरुपयोग होता है. आप देख लीजिए जो नोएडा में हुआ, किस तरह से एक महिला को अपमानित किया गया. हम अभी अपने संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. हम अभी ज्यादा हल्ला नहीं मचा रहे हैं."
वहीं मंगलवार को इस मामले में एक नया मोड़ आया है. श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में महिला ने तमाम बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीड़ित महिला एना अग्रवाल ने कहा है कि इस केस त्यागी वर्सेस अग्रवाल न बनाएं. हर बीजेपी वाले वाले बुरे नहीं होते हैं.
महिला ने कहा, "ये मामले केवल एक सोसाइटी का है. हां, उन्होंने बहुत गलत किया है. लेकिन अगर पहले नोएडा पुलिस ने ये एक्शन लिया होता तो ये बात इतनी नहीं बढती. मेरी सोसाइटी के लोग और गार्ड उनसे नहीं डरे होते तो इतनी बात नहीं फैलती. ये बात मीडिया में चली गई, तब इस चारों ओर फैली."