Bhim Army on Delhi Inderlok Namaz Case: दिल्ली में सड़क किनारे नमाज अदा करते लोगों पर लात मारने की घटना ने देश की सियासत को गर्म कर दिया है. नमाजियों को लात मारने का आरोप दिल्ली पुलिस के एक जवान पर लगा है. सोशल मीडिया पर इंद्रलोक इलाके का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिसकर्मी जुमे की नमाज अदा कर रहे लोगों को लात से मारते हुए नजर आ रहा है. घटना पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी गठबंधन में शामिल रालोद ने नमाजियों को लात से मारे जाने की निंदा की है.


दिल्ली में नमाजियों के साथ बदसलूकी मामले पर राजनीति तेज


रालोद ने पुलिस वाले पर तुरंत कार्रवाई की मांग तक कर डाली. अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने नमाजियों के साथ दुर्व्यवहार पर निशाना साधा. उन्होंने दिल्ली की घटना को बेहद शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाली बताया. चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नमाज अदा कर रहे लोगों पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. क्या इस देश में अब दो कानून चलेंगे. भारतीय संविधान धर्म के आधार पर गैरबराबरी की इजाजत नही देता है. मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत का माहौल, कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."






रालोद, कांग्रेस के बाद बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद


भीम प्रमुख प्रमुख ने आगे कहा कि भारत देश सबका है. हमें देश को बचाने के लिए संगठित होकर लड़ना होगा. देश में अमन, भाईचारा और इंसाफ कायम करने के लिए उन्होंने नफरत को खत्म करने की जरूरत पर जोर दिया. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि देश संविधान से ही चलेगा, सरकारों को याद रखना चाहिए. दिल्ली की घटना पर जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस के जवान की कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं. कांग्रेस ने नमाजियों के साथ बदसलूकी पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरा. सुप्रिया श्रीनेत तंज कसते हुए कहा कि "अमित शाह की दिल्ली पुलिस का मोटो है. शांति सेवा न्याय. पूरी शिद्दत से काम पर हैं.''


घटना का जिम्मेदार सब-इंस्पेक्टर निलंबित


वहीं इस मामले को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने इस घटना के जिम्मेदार सब-इंस्पेक्टर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले पर उत्तर दिल्ली के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने कहा, "इस मामले में जो वीडियो सामने आई थी, उस वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिख रहे हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. जो पुलिस पोस्ट इंचार्ज थे, उनको सस्पेंड कर दिया गया है. अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है. हालात अब सामान्य हो गए हैं."


Lok Sabha Election 2024: 'लगा दो हमारी नैया पार', लोकसभा चुनाव से पहले RLD प्रत्याशी पहुंचे बीजेपी नेताओं के द्वार