Delhi Namaz Viral Video: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क किनारे नमाज पढ़ रहे नमाजियों को सब इंस्पेक्टर द्वारा लात मारने के वीडियो को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस घटना को भीम आर्मी चीफ (Bhim Army) और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि नफरत का माहौल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'दिल्ली में आज की यह घटना, बेहद शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, नमाज अदा कर रहे लोगों पर इस तरह का व्यवहार निंदनीय है, क्या इस देश में अब दो कानून चलेंगे, भारतीय संविधान धर्म के आधार पर गैर-बराबरी की इजाजत नही देता है। मुस्लिम समुदाय के खिलाफ यह नफरत का माहौल, कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा.'
भीम आर्मी चीफ ने जताई नाराजगी
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा,'यह देश सबका है, हमें इस देश को बचाने के लिए संगठित होकर लड़ना होगा, ताकि देश में अमन, भाईचारा और इंसाफ कायम हो सके और नफरत का अंत हो। देश संविधान से ही चलेगा सरकारें याद रखे.' इस मामले पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
दरअसल दिल्ली के इंद्रलोक में इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क के किनारे नमाज पढ़ते नमाजियों को दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस मामले में लात मारने वाले सब इंस्पेक्टर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया, जिसके बाद वहां भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. नाराज लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए नारेबाजी भी की. जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मामले के शांत कराया. हालांकि अब वहां स्थिति सामान्य हो गई है.