Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने एक बार फिर से खुद पर हमला होने की आशंका जताई है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ ने दावा किया कि उन पर एक बार फिर से हमला हो सकता है. इसलिए उन्होंने हमलावर के नाम को कागज पर लिख रखा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसका नाम सामने आ जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हमलावर को अच्छी तरह से पहचानने का भी दावा किया है.


भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि ''इंटेलिजेंस इनपुट है कि मुझ पर दोबारा हमला हो सकता है. मैंने अपने जिम्मेदार लोगों को कागज पर हमलावर का नाम लिखकर दे दिया है, जैसे ही मुझे कुछ होगा तो वो कागज बाहर आ जाएगा. ये कागज बताएगा कि उन पर हमले में कौन-कौन लोग शामिल हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मुझ पर कौन हमला कर सकता है. मैंने हथियार का लाइसेंस भी अप्लाई किया है, लेकिन वो भी पेंडिंग पड़ा है.''


चंद्रशेखर पर दो महीने पहले भी हुआ था हमला


चंद्रशेखर आजाद का ये बयान ऐसे समय में और भी ज्यादा अहम हो जाता है जब करीब दो महीने पहले ही 28 जून को उनपर जानलेवा हमला किया गया था. चंद्रशेखर जब अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर के देवबंद से जा रहे थे तभी उन पर कार सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं. जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी. हमलावरों की एक गोली उनकी कमर के पास से छूते हुए निकल गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 


चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद प्रदेश की सियासत काफी गर्मा गई थी. विपक्षी दलों ने इस हमले को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा दिए थे, यही नहीं कई बड़े नेता चंद्रशेखर से मिलने अस्पताल भी पहुंचे थे. इस हमले के बाद से ही चंद्रशेखर के समर्थन उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. 


Keshav Prasad Maurya के इस बयान से हलचल तेज, क्या जल्द बदला जाएगा एक और शहर का नाम?