Chandrashekhar Azad News: लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब चंद्रशेखर आजाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा में रहेंगे. हालांकि यह सुरक्षा कवर केवल उत्तर प्रदेश के लिए हैं.


साल 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष था. इस हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कई बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. हालांकि अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस सुरक्षा दे दी है.






बता दें कि इससे पहले सरकार ने यूपी में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं को भी सरकार ने वाय कैटगिरी की सुरक्षा दी है. बता दें कि Y प्लस श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत 8 से 11 जवान शामिल होते हैं, जिसमें 2 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी शामिल होते हैं. चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है तो वहीं मायावती की बसपा ने सुरेंद्र पाल पर भरोसा जताया है.


चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं और इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए वह जमीनी स्तर पर मेहनत भी कर रहे हैं. पहले चंद्रशेखर को भरोसा था कि सपा उन्हें समर्थन देगी लेकिन सपा ने इस सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर सबकुछ साफ कर दिया.


Mukhtar Ansari Death News: पश्चिमी यूपी में मुख्तार और मूंछ में थी अदावत, मुन्ना और जीवा की हत्या से टूट गया था अंसारी