Bhim Army Protest: भीम आर्मी के समर्थन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, जानिए क्या कहा?
UP News: गोलीबारी में चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गए थे. हमले के विरोध में भीम आर्मी ने जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का एलान किया था. रैली को सपा नेता ने भी संबोधित किया.
![Bhim Army Protest: भीम आर्मी के समर्थन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, जानिए क्या कहा? Bhim Army Protest in Delhi against Chandrashekhar Azad Attack Swami Prasad Maurya gave warning to BJP government Bhim Army Protest: भीम आर्मी के समर्थन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/22/b0840b42436ad6351515d0e0d289b6b91690013795308211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhim Army Protest in Delhi: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर विशाल जनसूमह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों पर हमला हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण को भी डबल इंजन की सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. भीम आर्मी (Bhim Army) और आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले (Chandrashekhar Azad Attack) को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों की आवाज को दबाने का दुस्साहस बताया.
भीम आर्मी के प्रदर्शन में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य
बता दें कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी में चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गए थे. हमले के विरोध में भीम आर्मी ने जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का एलान किया था. रैली में देश भर से हजारों की तादाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. सपा का प्रतिनिधितित्व स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को चेतावनी दी. सपा नेता ने कहा कि दलितों की जुबान पर ताला नहीं लगाया जा सकता.
बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर बोला करारा हमला
आदिवासियों के अधिकार पर डाका नहीं डाला जा सकता. पिछड़ों के सम्मान को नहीं कुचला जा सकता. उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले की सबसे पहले निंदा अखिलेश यादव ने की थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों के हौसले को बीजेपी सरकार तोड़ने की कोशिश कर रही है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोके जाने पर सपा नेता ने दलितों, आदिवासियों का अपमान बताया. धरना-प्रदर्शन में शामिल समर्थकों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के लिए Z सुरक्षा दिए जाने की मांग की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)