भोजपुरी एक्टर और पॉलीटीशियन मनोज तिवारी की एक्स-वाइफ रानी कर रही हैं इस पंजाबी सिंगर को डेट!
भोजपुरी एक्टर और पॉलीटिशियन मनोज तिवारी की पूर्व पत्नी रानी को पंजाबी सिंगर एकम बावा के रूप में फिर से प्यार मिल गया है. दोनों ऑफीशियली डेट कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्मों के फेमस स्टार रहे मनोज तिवारी की एक्स-वाइफ रानी को फिर से प्यार मिल गया है. रानी जिन्हें प्रतिमा के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी सिंगर एकम बावा को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर साथ में देखे जाते हैं.
एकम ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट भी कर लिया है. वे आए दिन रानी के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कभी रानी के साथ घूमते हुए तो कभी रानी का जन्मदिन मनाते हुए, एकम हर छोटे-बड़े मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर डालते हैं.
इस साल हुई थी मनोज तिवारी से शादी –
पंजाबी सिंगर एकम बावा के साथ डेट कर रही रानी की पहली शादी साल 1999 में हुई थी. इसी साल रानी और मनोज तिवारी विवाह बंधन में बंधे थे. हालांकि 14 साल साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2012 में अपने रास्ते अलग कर लिए और इनका तलाक हो गया. इस समय रानी एकम बावा के साथ रिश्ते में हैं.
क्या कहा एकम ने –
इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एकम ने कहा कि, ‘हर दिन किसी का प्यार पाना ब्लेस्ड महसूस करने जैसा है. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मेरा प्रतिमा के साथ रिश्ता है. ये प्रतिमा का प्यार ही है जिससे मैं सब कुछ भूल जाता हूं और हर दिन उसके प्यार में पड़ता हूं’.
एकम ने कुछ दिनों पहले भी रानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें कहा था – ‘हर पल मोहब्ब्त करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे, कभी ये मत समझना हम भूल जाएंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे’. एकम के इस मैसेज से ही उनका प्यार झलक रहा है.
यह भी पढ़ें:
शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, वेलनेस सेंटर के नाम पर था ठगी का केस
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में खुलेगा जिले का पहला ड्रग रिहैब सेंटर, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव