Ravi Kishan Karwa Chauth: एक्टर और सांसद रवि किशन ने कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, सामने आई पत्नी Preeti के साथ ये तस्वीरें
भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन ने पत्नी प्रीति किशन के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ. सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो. देखें
![Ravi Kishan Karwa Chauth: एक्टर और सांसद रवि किशन ने कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, सामने आई पत्नी Preeti के साथ ये तस्वीरें Bhojpuri Actor Ravi Kishan celebrated Karwa Chauth with wife Preeti Kishan and shared video Ravi Kishan Karwa Chauth: एक्टर और सांसद रवि किशन ने कुछ इस अंदाज में मनाया करवा चौथ, सामने आई पत्नी Preeti के साथ ये तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/bb34a36732a088c77749e4bd6c1f747a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले रवि किशन (Ravi Kishan) ने कल पत्नी का करवा चौथ व्रत की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया. रवि किशन हर साल पत्नी के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करने की तस्वीरें या वीडियो शेयर करते हैं. इस साल भी उन्होंने दो छोटे-छोटे वीडियोज शेयर किये हैं. इन्हें इंस्टा रील्स में देखा जा सकता है साथ ही रवि किशन ने इनको स्टेटस पर भी लगाया है. इन वीडियोज के साथ जहां ये पता चल रहा है कि सुपर स्टार ने करवा चौथ किस तरह मनाया, वहीं उन्होंने इन रील्स के माध्यम से सभी को करवा चौथ 2021 की शुभकामनाएं भी दी.
लाल दुपट्टे में दिखी प्रीति –
रवि किशन ने जहां इस मौके पर क्रीम कलर का कुर्ता-पैजामा पहनकर ट्रेडिशनल लुक लिया था, वहीं उनकी पत्नी ने लाइट कलर का सूट पहना था और लाल दुपट्टे से सुहाग के इस पर्व को खास बनाया था. लाल रंग को सुहाग का रंग कहा जाता है. इसी तर्ज पर प्रीति किशन ने लाल दुपट्टा और लाल चूड़िया पहनी थी.
छलनी से चांद को और अपने पति को देखते हुए प्रीति एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई. रवि किशन ने बालकली में अपनी पत्नी के साथ चांद के दीदार किए.
दूसरे वीडियो में दिखी पूजा की झलकियां –
एक वीडियो में जहां प्रीति चांद को और अपने पति रवि किशन को देख रही हैं. वहीं छोटी-छोटी झलकियों से बनी दूसरी रील में वूजा की सारी विधियां देखी जा सकती हैं. इसमें प्रीति ने पहले पति रवि किशन के साथ पूजा घर में पूजा की उसके बाद चांद देखने घर की बालकनी पर गईं.
रवि किशन ने पानी पिलाकर उनका व्रत तुड़वाया और उनकी पत्नी प्रीति ने इस मौके पर उनके पैर छुए. हालांकि रील्स में रवि किशन भी औरतों को सम्मान देते हुए हर जगह श्रृद्धा से हाथ जोड़े नजर आए.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)