Ravi Kishan in Desi Avtar: देसी अवतार में दिखे भोजपुरी एक्टर और सांसद किशन कुमार, कुम्हार बनकर बनाए मिट्टी के बर्तन
भोजपुरी स्टार और सांसद किशन कुमार पिछले दिनों कुम्हार के भेष में नजर आए. उन्होंने कुम्हार की चाक पर मिट्टी के बर्तन भी बनाए. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल.
Ravi Kishan in Potter’s Place: गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता रवि किशन आजकल अपने नये रूप को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान रवि किशन कुम्हारों के घर गए और वहां उनकी चाक पर उन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाए. रवि किशन ने चाक चलाता हुआ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
लोगों को भा रहा है रवि किशन का देसी अवतार –
रवि किशन के फैन्स को अपने हीरो का ये देसी अवतार खूब पसंद आ रहा है. देखते ही देखते रवि किशन के इस वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं. रवि किशन आमतौर पर सोशल मीडिया में खासे एक्टिव रहते हैं. वे अपनी तस्वीरे फैन्स के साथ साझा करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना चाक चलाता वीडियो शेयर किया है.
रवि किशन ने कहा बहुत कठिन है ये काम –
वीडियो में रवि किशन जिस चाक को चला रहे थे उससे उन्होंने एकदम सटीक बर्तन बनाया लेकिन इसे चलाते समय उन्होंने स्वीकार किया कि ये बहुत ही कठिन काम है.
दरअसल रवि किशन आजकल अपनी फिल्म चौरी-चौरा एक प्रतिकार की शूटिंग के लिए इन दिनों गोरखपुर में हैं. उन्होंने हाल ही में शूटिंग की तस्वीरें भी साझा की थी.
क्या लिखा कैप्शन में –
रवि किशन बहुत कोशिशों के बाद भी कुछ ही समय चाक चला पाए. थोड़ी देर बाद चाक चलनी बंद हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए रवि किशन ने कैप्शन में कुम्हारों के प्रति सम्मान दिखाते हुए लिखा – ‘गोरखपुर में आज कुम्हार की चाक पर मिट्टी कार्य में जुड़कर अपनी कल्पनाओं को स्वरूप देने की कोशिश कर रहा था. एक कठिन कार्य था, जो बिना अनुभव और भावना्ओं से जुड़े नहीं हो सकता. ह्दय से सम्मान’.
यह भी पढ़ें:
बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत