अयोध्या पहुंचीं भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन, फिल्म सिटी को लेकर कही ये बात
भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंचीं. अभिनेत्री ने रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनने से जो लोग मुंबई जाकर दर-दर भटकते हैं वो अपने प्रदेश में रहकर पहचान बना पाएंगे.
अयोध्या: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को अयोध्या पहुंची. अयोध्या पहुंचने के बाद उन्होंने मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. गोरखपुर जाते समय अक्षरा सिंह अयोध्या रुकी थीं और इस दौरान उन्होंने रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन में दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद अभिनेत्री भगवताचार्य स्मारक सदन पहुंची और पौधरोपण भी किया.
फिल्म सिटी बनने से मिलेगा रेजगार भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रामलला का दर्शन-पूजन के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार अयोध्या आकर उन्हें अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि वो हर साल अयोध्या आने का प्रयास करेंगी. फिल्म जगत की अयोध्या में बढ़ रही रुचि को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार कलाकारों का खान माना जाता है. आए दिन यहां से कलाकार निकलते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या के कलाकारों के साथ-साथ यहां के लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से जो लोग मुंबई जाकर दर-दर भटकते हैं वो अपने प्रदेश में रहकर अपनी अलग पहचान बना पाएंगे रोजगार खोज पाएंगे.
सुशांत सिंह मामले में मिले न्याय बीते दिनों महाराष्ट्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले पर अक्षरा सिंह ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि चूंकि सुशांत हमारे बिहार के ही लड़के थे और मैं भी बिहारी लड़की हूं इसलिए मैं चाहती हूं कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच हो और न्याय मिले. महाराष्ट्र में मचे घमासान पर बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा कि हर घर में बच्चे हैं और औलाद के जाने का कष्ट केवल मां-बाप को ही पता रहता है.
यह भी पढ़ें: