लाल जोड़े में दुल्हन जैसी सजी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी करवा चौथ की शुभकामानाएं, साल के अंत तक शादी करने की हैं अटकलें
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने लाल साड़ी पहन करवा चौथ की शुभकामनाएं दी. रानी शादीशुदा नहीं हैं लेकिन मांग में सिंदूर लगाती हैं. उनकी नई तस्वीर भी वे दुल्हन जैसी दिख रही हैं.
![लाल जोड़े में दुल्हन जैसी सजी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी करवा चौथ की शुभकामानाएं, साल के अंत तक शादी करने की हैं अटकलें Bhojpuri Actress Rani Chatterjee gave karwa chauth 2021 wishes in red saree may get married soon लाल जोड़े में दुल्हन जैसी सजी भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने दी करवा चौथ की शुभकामानाएं, साल के अंत तक शादी करने की हैं अटकलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/25/cd67b4a15b1b30194d5baf33fd14e82a_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri actress Rani Chattarjee on karwa chauth 2021: कल पूरे देश में करवा चौथ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया. सुहागिनों के लिए खास माना जाने वाला यह व्रत चांद निकलने के साथ पूरा हुआ. इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्रियों ने भी न केवल करवा चौथ का व्रत रखा बल्कि सोलह-श्रृंगार करके खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. इसी क्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी लाल साड़ी पहनकर सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और करवाचौथ की शुभकामनाएं दी. हालांकि रानी शादीशुदा नहीं हैं लेकिन इस तस्वीर में वे बिलकुल नई दुल्हन जैसी लग रही हैं.
लाल रंग में रंगी थी रानी –
रानी चटर्जी ने हेवी रेड साड़ी पहनी थी जिसमें गोल्डन कलर का काम था. चौड़े बॉर्डर और बड़ी बूटियों की इस साड़ी के साथ रानी ने सिर पर पल्ला रखकर ट्रेडिशनल लुक लिया था.
रानी की साड़ी ही नहीं उनकी ज्यूलरी और चूड़ी भी लाल ही थी. गले में कुंदन और लाल मोतियों के नेकलेस को मैचिंग मांग टीका कांप्लीमेंट कर रहा था. डार्क रेड लिप्स बाकी मेकअप के साथ सटीक मैच दे रहे थे.
सुहाग की निशानियों से सजती हैं रानी –
लाल रंग जहां रानी के गेटअप को बढ़ा रहा था, वहीं नाक की नथ ने उन्हें बिलकुल नई दुल्हन सा रूप दे दिया था. सुहाग की निशानी मानी जाने वाली नथ से रानी का करवा चौथ लुक तो कंप्लीट हो ही रहा था साथ ही वे नई-नवेली दुल्हन जैसी भी दिख रही थी. रानी इस मामले में काफी मॉर्डन अपरोच रखती हैं और शादी के बिना ही सिंदूर भी लगाती हैं और नथ भी पहनती हैं. रानी ने सिर से लेकर पैर तक सब लाल ही पहना था और उनकी चूड़ियां भी इसी रंग की थी.
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए रानी ने सभी महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी. आप भी रानी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं ताकि अगले करवा चौथ में ड्रेस को लेकर कंफ्यूजन न रहे.
यह भी पढ़ें:
मथुरा: रिक्शाचालक को आयकर विभाग ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)