Khesari Lal Yadav News: बढ़ सकती हैं भोजपुरी सिनेस्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत
भोजपुरी सिनेस्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट को शूटिंग के दौरान जूता पहनकर लात मारकर खोलने का वीडियो सामने आया है.
Khesari Lal Yadav News: गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत में स्थित भगवान मोटेश्वर नाथ मंदिर पर भोजपुरी सिने अभिनेता खेसारी लाल यादव की शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे मंदिर के गेट को लात से मारकर अंदर दाखिल होते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वे गेट के अंदर दाखिल होकर कुछ गुंडों की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. इस पर पिपराइच नगर पंचायत के लोगों में काफी गुस्सा भी है.
यही वजह है कि इस मामले में मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर वहीं के रहने वाले वेद प्रकाश पाठक ने शिकायत भी दर्ज करा दी है.इससे अब खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.हालांकि इस मामले में पुलिस जांच की बात कहकर बयान देने से बच रही है.
मैं नादान नहीं हूं- खेसारी
इस पर सफाई देते हुए खेसारी लाल यादव ने खुद का बनाया हुए एक बयान रिलीज किया है.उसमें वे कहते दिख रहे हैं कि उनकी मंशा किसी की भावना को आहत करने की नहीं रही है.
उन्होंने बताया कि मंदिर के गेट को रस्सी बांधकर खोलने के लिए उन लोगों ने दो लोगों को रखा था.वे इतनी दूर से प्रोड्यूसर का पैसा खर्च कराकर इसलिए इतनी दूर शूटिंग के लिए आते हैं कि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.इस वीडियो को दूसरे एंगल से शूट कर वायरल किया गया है.जो लोग इसे गलत तरीके से ले रहे हैं, वे ऐसा न सोचें. वह नादान नहीं हैं और उन्हें लोगों की आस्था का भान है.
शिकायतकर्ता ने लगाया ये आरोप
गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत के रहने वाले शिकायतकर्ता वेद प्रकाश पाठक का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो उन्होंने देखा है.गोरखपुर के पिपराइच नगर पंचायत में उनके आराध्य देव मोटेश्वरनाथ मंदिर है.भोजपुरी के सिनेस्टार खेसारी लाल यादव जूता पहनकर उसके गेट पर लात मार रहे हैं.इस वीडियो को देखने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा है.जब उन्होंने जानकारी हासिल की, तो पता चला कि असली मंदिर के असली गेट पर लात मारी गई है.
उन्होंने कहा कि शूटिंग के लिए सेट बना लिए जाते हैं.कहीं अन्यत्र शूट कर सकते थे.जहां पर दर्शन करने के बाद पीठ नहीं दिखाते हैं.वहां गेट पर इस तरह से उन्होंने लात मार दी.उन्होंने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.