Ayodhya: खेसारी लाल ने निभाया भगवान श्रीराम का किरदार, बोले- ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोल
Ayodhya News: भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल भगवान श्रीराम के किरदार में नजर आएं. उन्होंने रामलीला के दौरान श्रीराम का रोल निभाने के बाद कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.
Khesari Lal News: भगवान श्रीराम (God Shri Ram) की जन्म भूमि अयोध्या में रामलीला का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान राम के किरदार में भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नजर आएं. खेसारी ने विजयादशमी के दिन भगवान राम का किरदार निभाते हुए रावण दहन की परंपरा निभाई. श्रीराम का किरदार निभाने पर खेसारी लाल ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि जिन श्री राम ने हमें जन्म दिया, कभी उनके रोल में खड़ा होना पड़ेगा. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा किरदार है.
राम का किरदार निभाना सौभाग्य- खेसारी लाल
रथ पर सवार होकर श्री राम की भूमिका में पहुंचे भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने श्री राम की भूमिका में समा बांध दिया. खेसारी लाल ने कहा कि जिन श्री राम ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोल है. उन्होंने यूपी और बिहार के संबंधों को लेकर कहा कि बिहार के बिना यूपी अधूरा है जैसे राम जी का ससुराल हमारे यहां है और हमारी सीता जी का ससुराल आपके यहां है, यह एक बड़ी रिश्तेदारी है.
खेसारी लाल ने और क्या कहा?
खेसारी लाल ने कहा कि इससे बड़ा कैरेक्टर कुछ हो ही नहीं सकता. पूरी दुनिया को संवार दिया. उस करेक्टर में आज मुझे खड़ा होकर के मेरे पैर कांप रहे थे कि मैं पता नहीं कैरेक्टर कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन एक्टर के रूप में मुझे लगता है कि मेरे जीवन का सबसे बड़ा रोल है यह और इससे बड़ा रोल में नहीं कर सकता. खेसारी लाल ने कहा कि एक शब्द पर 14 वर्ष का वनवास काट दिया. सिर्फ मां की इच्छा पूरी करने के लिए कोई बेटा इतना करता है क्या? वह हमेशा पुरुषों में उत्तम हैं.
ये भी पढ़ें: UP Politics: जगतगुरू परमहंसाचार्य के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार, बोले- यूपी में बाबा की सरकार इसलिए...