UP News: संसद सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से दिए गए बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे केवल हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. आप हिंदू नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब पीएम मोदी के सामने झुक जाते हैं. अब इसपर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.


राहुल गांधी के बयान पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा कि 'कट्टर हिन्दू' अपने आप में एक विरोधाभासी शब्दयोग है. हिन्दू की कट्टरता उसे धर्म से दूर और साम्प्रदायिकता के करीब ले जाती है. एक कट्टर हिन्दू, हिन्दू कम कट्टर अधिक होता है. मेरे राम कट्टर नहीं थे. मेरे राम उदार थे. 



UP Politics: 'राहुल गांधी ने झूठ बोला, अयोध्या में 1,733 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया'- सीएम योगी


एनडीए नेताओं का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर एनडीए के कई नेताओं ने पलटवार किया है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तो बन गये पर परंतु संवैधानिक पद का सम्मान करना उनके चरित्र का हिस्सा नहीं है. उनका डीएनए दादी (इंदिरा गांधी) वाला है, जिन्होंने इमरजेंसी लगाकर संवैधानिक संस्थाओं को कुचला था. 


राहुल गांधी की ओर से हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने बता दिया कि वह फिरोज खान के नाती हैं. राहुल गांधी के खून के अंदर हिंदू का खून होता तो वह कभी हिंदू को हिंसक नहीं कहते. उनके पूर्वजों ने हिन्दुओं को सौ-सौ घाव दिए हैं.


लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपनी बातों को तथ्यों के साथ रखें. हर विषय पर जैसे वह चुनाव में भ्रम फैलाने का काम कर रहे थे, आज सदन में भी वही कर रहे हैं. राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं.