ओडिशा में कैप्टन की मंगेतर संग हैवानियत पर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'पुलिस ने ये नीचता...'
महिला आयोग की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने शुक्रवार को खुद भरतपुर पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी ली. इस घटाना पर ओडिशा राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है.
Odisha Assault Case: ओडिशा के भरतपुर पुलिस थाने में एक सैन्य अधिकारी की मंगेतर के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. ओडिशा राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने पीड़िता के बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'उड़ीसा पुलिस ने ये नीचता एक आर्मी अधिकारी की मंगेतर के साथ की. वहाँ भाजपा सरकार है.' उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में पीड़िता इस पूरे घटना के बारे में जानकारी दे रही है.
मामले की जांच शुरू
वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने शुक्रवार को खुद भरतपुर पुलिस थाने जाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज भी एकत्र किए. पुलिस थाने का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बेहरा ने कहा, 'हमने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.'
काशी विश्वनाथ मंदिर: जानिए कैसे बनता है प्रसाद, प्याज-लहसुन खाने वाले तक नहीं होते बनाने में शामिल
उन्होंने कहा, 'हमने भरतपुर पुलिस थाने में उपलब्ध मामले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर लिए हैं.' बेहरा ने कहा कि वह पीड़िता के घर जाएंगी और उससे बात करेंगी. उन्होंने कहा कि आयोग अपराध शाखा के कार्यालय में भी जाएगा ताकि आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर सके और जांच अधिकारियों के साथ चर्चा कर सके.
एससीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने के बाद घटना की विस्तृत जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी. जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से चर्चा करने के अलावा आवश्यक सिफारिशों के साथ सरकार को सौंपी जाएगी. वहीं शनिवार बीजेडी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. विपक्ष दलों ने इस घटना के बाद बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.