(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: मनोज तिवारी से 'हिसाब मांगने' आ रही हैं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर, खुद किया बड़ा ऐलान
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच अब तक सोशल मीडिया पर बीजेपी का जमकर विरोध कर रहीं सिंगर नेहा सिंह राठौर मैदान में आ गई हैं. वह अब चुनाव प्रचार भी करेंगी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए अब नामांकन का वक्त खत्म हो चुका है. चार चरणों की वोटिंग खत्म होने के बाद अब पांचवें चरण का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच बीजेपी और मनोज तिवारी का जमकर विरोध कर रहीं भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर चुनावी मैदान में आ गई हैं. अब वह दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी.
दरअसल, बीते लंबे वक्त से नेहा सिंह राठौर बीजेपी के नीतियों और तमाम फैसलों का विरोध करती नजर आई हैं. हालांकि अभी तक वह सोशल मीडिया के जरिए ही अपना विरोध जता रही थीं. लेकिन अब उन्होंने चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. भोजपुरी सिंगर ने अपने इस फैसला की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. अब वह दिल्ली में बीजेपी सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगी.
Watch: पहली बार रायबरेली कब गई थीं सोनिया गांधी, उन पलों को ऐसे किया याद
सोशल मीडिया पर कही ये बात
नेहा सिंह राठौर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- 'कल शाम को मुलाकात की जाएगी. आप सभी आमंत्रित हैं. आइयेगा जरुर! जगह होगी उत्तर-पूर्वी दिल्ली का सोनिया विहार!' उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. उसपर लिखा हुआ है- 'उत्तर-पूर्वी दिल्ली में का बा? रिंकिया के पापा से हिसाब मांगने आ रही हैं बहन नेहा सिंह राठौर.'
भोजपुरी सिंह दिल्ली के सोनिया विहार मेन मॉर्केट के करावल नगर में चुनाव प्रचार करेंगी. यहां वह शाम करीब 4.30 बजे चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगी. हालांकि उन्होंने अपने इस पोस्ट में नहीं बताया है कि वह किसके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी. लेकिन उन्होंने मनोज तिवारी का विरोध करने का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार से है. इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल दिए जाने के फैसले का स्वागत किया था.