भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ फिल्मी दुनिया में जितने सफल और खुले हुए हैं, उनका पारिवारिक जीवन उतना ही लाइम लाइट से दूर रहता है. जहां उनकी पत्नी की फोटो तलाशने पर भी सोशल मीडिया पर नहीं मिलती वहीं बच्चों के साथ उनकी इक्का-दुक्का तस्वीरें ही हैं. निरहुआ अपनी पत्नी और पारिवारिक जीवन के बारे में कभी खुलकर बात नहीं करते. उनके जीवनन का सफर बहुत संघर्ष भरा रहा लेकिन अब निरहुआ न केवल भोजपुरी फिल्मों में बल्कि राजनीति में भी सक्रिय हैं.


निरहुआ की पत्नी का नाम है मंशा देवी –


निरहुआ की शादी काफी कम उम्र में ही हो गई थी और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी पत्नी मुंबई के उनके घर में बच्चों के साथ रहती हैं. निरहुआ की पत्नी का नाम मंशा देवी है और वे लाइम-लाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं. निरहुआ के तीन बच्चे हैं, दो बेटे और एक बेटी. बेटी का नाम अदिति है और बेटों का नाम अमित और आदित्य है. निरहुआ की मां भी उनके साथ मुंबई वाले घर में रहती हैं. उनकी तीन बहनें हैं जो त्योहार के मौके पर उनके घर आती-जाती रहती हैं. निरहुआ अपनी बहनों के साथ भी फोटो शेयर कर चुके हैं.



Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी स्टार निरहुआ की पत्नी रहती हैं लाइम लाइट से दूर, परिवार को इंडस्ट्री की चमक-धमक से रखते हैं निरहुआ दूर


अक्सर होती है अफेयर्स की चर्चा –


निरहुआ की पत्नी के बारे में जहां ज्यादा जानकारी नहीं मिलती वहीं उनके अफेयर्स के चर्चे समय-समय पर होते रहते हैं. एक ही साल में लगातार पांच ब्लॉक बस्टर फिल्में देने के बाद से भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम बन गए थे. ये उनकी प्रसिद्धि है या उनके फैन्स का प्यार जो उन्हें परदे पर जिस अभिनेत्री के साथ ज्यादा देखते हैं उसके साथ उनका नाम जोड़ देते हैं,  ये तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन निरहुआ का नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और पाखी हेगड़े के साथ बार-बार जोड़ा गया. यहां तक कि इनसे उनकी शादी के चर्चे तक होने लगे थे.




गाजीपुर उत्तर प्रदेश के हैं निरहुआ –


निरहुआ मशहूर बिरहा परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो अपने संगीत के लिए जाना जाता है. निरहुआ का जन्म गाजीपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था लेकिन गरीबी के कारण उनके पिताजी कोलकाता शिफ्ट हो गए थे. परिवार के पेट पालने के लिए वे यहीं काम करते थे और निरहुआ ने भी बेहद गरीबी में अपना शुरुआती जीवन यहीं बिताया है.


यह भी पढ़ें:


Ravi Kishan Love Story: पत्नी प्रीति को देवी मानकर पैर छूते हैं रवि किशन, 11वीं में हुई थी मोहब्बत, जानिए पूरी लव स्टोरी 


Monalisa Photos: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसी की खूबसूरती के क्या कहने, देखें उनका बिंदास अंदाज