UP News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अभी करीब एक साल का वक्त बाकी है लेकिन उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल बीते कुछ दिनों से काफी बढ़ी हुई है. बीजेपी नेताओं के साथ अब एक भोजपुरी स्टार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके आधार पर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के बीजेपी (BJP) में एंट्री की अटकलें शुरू हो गई हैं. ये अटकलें उनके बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद शुरू हुई है.


भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बुधवार को पहले केंद्रीय नितिन गडकरी और फिर बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े से दिल्ली में मुलाकात की. इसकी तस्वीरें भोजपुरी स्टार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री  हमारे अभिभावक श्री नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया."



UP Politics: सीएम केजरीवाल और भगवंत मान के साथ दिखे यूपी BJP सांसद, कोई सियासी संकेत तो नहीं?


इनसे भी की मुलाकात
पवन सिंह ने बीजेपी के बिहार प्रभारी के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा, "आज दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से उनके आवास पे शिष्टाचार मुलाकात साथ मे बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री संजय जयसवाल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ." विनोद तावड़े के साथ तस्वीर में पवन सिंह और संजय जयसवाल भी नजर आ रहे हैं. अब इन तस्वीरों के आधार पर सियासी अटकलें शुरू हुई हैं. 



गौरतलब है कि भोजपुरी के कई स्टार पहले ही बीजेपी में हैं. मनोज तिवारी अभी उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं जबकि पहले दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा रवि किशन अभी वर्तमान में यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट रही है. जबकि दिनेश लाल यादव निरहुआ अभी यूपी के ही आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. बीते लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी.