Lok Sabha Election 2024: यूपी के चुनाव में भोजपुरी स्टार्स की एंट्री, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे समेत नजर आएंगे ये सितारे
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों की वोटिंग होने के बाद अब गुरुवार को छठवें चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए छठवें चरण का गुरुवार को अंतिम दिन है. इस चरण के दौरान उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग 25 मई को होगी. इस दौरान राज्य की आजमगढ़ सीट पर भी वोटिंग होगी, जहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी में सीधी टक्कर होने की संभावना है.
छठवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को अंतिम दिन आजमगढ़ में कई भोजपुरी स्टार्स जुटेंगे. ये भोजपुरी स्टार्स यहां रोड शो करेंगे, ये बीजेपी के सांसद और मौजूदा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए रोड शो करेंगे. चुनाव प्रचार के साथ रोड शो करने वालों में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे शामिल हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस के अलावा भोजपुरी फिल्म जगह से जुड़े रितेश पांडेय, अरविंद अकेला 'कल्लू', संजय पांडेय और मनोज टाइगर उर्फ बताशा चाचा रोड शो करेंगे. वहीं बीजेपी उम्मीदवार के लिए मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी नजर आएंगे.
कई जगहों पर की चौपाल
हालांकि बीते कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे आजमगढ़ में कैंप की हुई हैं. वह कई जगहों पर चौपाल करते हुए नजर आ रही हैं. बुधवार को सांसद संगीता आजाद, लालगंज के पूर्व विधायक अरिमर्दन आजाद, रानीपुर राजमो के प्रभारी आलोक पाठक, मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह पटेल समेत कई नेता नजर आए.
गौरतलब है कि यह सीट यादव बहुल इलाके की मानी जाती है. यहां बीते कुछ चुनावों के दौरान अखिलेश यादव के परिवार का दबदबा रहा है. लेकिन बीते उपचुनाव में यहां बीजेपी के टिकट पर दिनेश लाल यादव ने जीत दर्ज की थी.
अब एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. जबकि दूसरी ओर बीजेपी के टिकट पर मौजूदा सांसद निरहुआ चुनावी मैदान में हैं और वह 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के सामने हार का सामना कर चुके हैं.