उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के सेक्टर 87 में साल 2021 में निर्मित आश्रम पर एक्शन हो सकता है. इस आश्रम में शनिवार और रविवार को कीर्तन होता था. जो लोग यहां आते थे उनको प्रसाद के तौर पर शरबत दिया जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह आश्रम अवैध तरीके से बना हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इस आश्रम पर सख्त एक्शन हो सकता है.


स्थानीय लोगों ने बताया कि आश्रम बनने के बाद बाबा यहां सिर्फ 1 बार आया है. एक केयर टेकर यहां रहता है लेकिन कई दिनों से वो भी नहीं आ रहा है.


वहीं मैनपुरी में बाबा के आश्रम की बात करें तो वहां पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है. बिछवां स्थित मैनपुरी में उसके आश्रम के पास पुलिस तैनात है और इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील  किया गया है.


अलवर में भी साम्राज्य!
भोलेबाबा का साम्राज्य सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी है. अलवर जिले के एक आश्रम में बाबा साल 2020 से साल 2021 तक रुके थे.  इस आश्रम में तमाम सुख सुविधाएं मौजूद हैं. बाबा के सेवादार रहते हैं और सत्संग भी होता है.


बाबा के सेवादार ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि मैं साल 2020 से यहां हूं. बाबा यहां साल 2020 में आए थे. 1 साल थे और प्रवचन वगैरह देते थे. आसपास गांव के लोग बाबा के चरणों की धूल लेने आते थे और उनके दर्शन करते थे. बाबा यहां पूरा समय रहते हैं. इसी आश्रम में बाबा की पत्नी का भी कमरा है. मैया जी (बाबा की पत्नी)इसी कमरे में रहती थीं. यह आश्रम डेढ़ बीघे में फैला हुआ है. 


जमीन कब्जाने के आरोपों पर सेवादार ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.(रविकांत के इनपुट के साथ)


'आने वाले 6 महीने में...' यूपी की सियासत पर चंद्रशेखर आजाद की बहुत बड़ी भविष्यवाणी