प्रयागराज: अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के दिन पूरे देश में उत्सव और दीपावली मनाई जानी है. मठ-मंदिरों और आश्रमों से लेकर घरों तक में दीपक जलाए जाने हैं. दीप जलाकर रोशनी करते हुए दीपावाली मनाए जाने की तैयारियों में लोग कई दिन पहले से ही जुट गए हैं. कोरोना की महामारी और लॉकडाउन की बंदिशों की वजह से बाजार भले ही सूने पड़े हों, लेकिन मिट्टी के दीयों के कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है.


कोरोना काल में बेरोजगारी के इस दौर में कुम्हारों को भी काम मिल गया है. दिन-रात दीयों के तैयार किया जा रहा है. मिट्टी के दीयों की बिक्री में अचानक से उछाल आ गया है. इससे कुम्हारों से लेकर दुकानदारों तक के चेहरे खिल उठे हैं. राम भक्त भी दिल खोलकर दीयों की खरीददारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि वो न सिर्फ अपने यहां दीये जलाएंगे, बल्कि पड़ोसियों को भी इसे बांटेंगे.



गौरतलब है कि, पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मंदिर निर्माण से जुड़े हर पहलू को भव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पूरे शहर में जगह-जगह राम के जीवन से जुड़ी हुई कलाकृतियां और पेंटिंग बनाई गई हैं. अयोध्या को इस तरह से सजाया जा रहा है कि पांच अगस्त को जब भूमि पूजन का कार्यक्रम हो तो इसकी भव्यता अलग ही नजर आए.


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर भूमि पूजनः देश के आठ हजार स्थानों की मिट्टी और जल का होगा उपयोग


भूमि पूजन से पहले अलग रंग में नजर आई राम नगरी अयोध्या, आप भी देखें ये खूबसूरत तस्वीरें