भोपाल, एएनआइ। अपने विवादित बोल के चलते चर्चा में रहने वाली भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक और बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया है। इस बार उनका ये कहते हुए वीडियो वायरल हुआ है कि हम नाली और शौचालय साफ कराने के लिए सांसद नहीं बने हैं। उन्होंने ये बयान मध्य प्रदेश के सीहोर में दिया है। जहां उन्होंने कहा, 'हम आपकी नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए बिल्कुल सांसद नहीं बनाए गए हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम हम ईमानदारी से करेंगे।'
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्ञा ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर से लेकर नाथूराम गोडसे तक पर विवादित बयान दिए। यही नहीं, जब उन्होंने लोकसभा में सासंद के तौर शपथ ली, तो भी काफी विवाद हुआ था। दरअसल, शपथग्रहण के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने संस्कृत में शपथ लेते वक्त अपने नाम के साथ अपने गुरु का नाम भी लिया। इसी बीच विपक्ष के कुछ सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया था। दो बार खलल के बाद, प्रज्ञा ठाकुर ने तीसरे प्रयास में अपना शपथग्रहण पूरा किया था।
लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज नेता और दो बार के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह को हराया था। साध्वी प्रज्ञा 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट कांड में आरोपी हैं, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि उन्होंने चुनाव के दौरान नाथूराम गोडसे 26/11 हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे और कई विवादित बयान दिए थे। चुनाव में जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वे सांसद के तौर पर वेतन नहीं लेंगी। वो इसका वेतन का उपयोग देश और जरूरतमंदों के लिए करेंगी।
26/11 हमले के शहीद पर दिया था आपत्तिजनक बयान
चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने 26/11 हमले के शहीद तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था। साध्वी ने कहा था कि मेरे श्राम से करकरे की मौत हुई। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
बाबरी मस्जिद विध्वंस पर दिया विवादित बयान
वहीं, साध्वी प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर दिए विवादित बयान में कहा कि मैं खुद विवादित ढांचे को तोड़ने गई थी। मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा। वे यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा कि ढांचा तोड़ने का मुझे बहुत गर्व है। ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया और शक्ति दी, इसलिए मैंने ये काम किया। मैंने देश का कलंक मिटाया था।
PM ने कहा था, उनको दिल से माफ नहीं कर पाउंगा
बता दें कि साध्वी प्रज्ञा की बयानबाजी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया था कि वह गांधी जी पर दिए बयान को लेकर उन्हें कभी भी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे। बाद में पार्टी की किरकिरी होते देख प्रज्ञा ठाकुर को माफी भी मांगनी पड़ी थी।