Bhopal News: बच्ची को कुत्ता काटने की घटना का मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब
इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवधिकार आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल और जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है.
Bhopal News: भोपाल शहर के बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों द्वारा घेरकर हमला करने और बच्ची को बुरी तरह नोंचने की घटना प्रकाश मे आई है. घटना बीते शनिवार की शाम की है. बच्ची के पिता कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं. बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला. बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुये हैं और शरीर में कई जगह चोट भी लगी है.
बच्ची को तत्काल उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. इस गंभीर मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानवधिकार आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल और जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है.
आयोग द्वारा नगर निगम, आयुक्त भोपाल को इन बातों पर विस्तार से जानकारी देने को कहा गया है.
1. एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम 2001 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी.
(a) वर्ष 2021 में कितने आवारा कुत्तों को स्टरलाईज्ड किया गया ? इसकी वार्डवार जानकारी दें.
(b) कितने रैबिड आवारा कुत्तों को शहर की सडकों से बाहर किया गया ? इसकी भी वार्डवार जानकारी दें.
(c) एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम के तहत मानिटरिंग कमिटी की मासिक बैठकों की कॉपी.
2. आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी.
3. वर्तमान घटना में पीड़ित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि की जानकारी
4. वर्तमान घटना पर पीडित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कापी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, आपको पता है इस मंदिर का इतिहास
MP News: कक्काजी ने कहा- किसानों के बारे में कोई फैसला लेने के पहले सरकार को सोचना पड़ेगा