Banaras Hindu University: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने छात्रों, शिक्षकों और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के विरोध के बाद परिसर के अंदर होली मनाने पर पाबंदी के आदेश को वापस ले लिया है. बीएचयू के मुख्य प्रॉक्टर ने कहा कि होली मनाने के लिए सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होने के संबंध में 28 फरवरी को जारी आदेश को वापस लिया जा रहा है. प्रॉक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया (Social Media)और संचार के अन्य माध्यमों से मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए यह फैसला किया गया है. 


28 फरवरी को बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर द्वारा एक फॉर्म जारी किया गया था. इस फॉर्म में कहा गया था कि विश्वविद्यालय परिसर में सार्वजनिक स्थान पर होली खेलना या संगीत बजाना प्रतिबंधित है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सभी निदेशकों, संकाय प्रमुखों और प्रशासनिक प्रमुखों को आदेश के बारे में छात्रों को सूचित करने और आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था. रंगों के त्योहार के जश्न पर अंकुश लगाने के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी विरोध किया था.


यूनिवर्सिटी पहले भी दे चुका है सफाई
विरोध के बाद बीएचयू की तरफ से सफाई भी आई थी. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने कहा था कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय अपने पर्वों के लिए ही जाना जाता है. केवल सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने के लिए मन किया गया है, जैसे हॉस्पिटल और मंदिर. जबकि मधुबन में बहुत अच्छे तरीके से मनाया गया है. ऐसा कोई भी खबर नहीं है कि होली नहीं मनाने दिया जाएगा. प्रशासन बस ये चाहता है कि होली का त्यौहार जब भी मने, वह सलीके से मने. किसी जबरन तौर तरीके से न मनाया जाए. प्रोफेसर ने कहा था कि डीजे मना किया गया है, साउंड सिस्टम को नहीं. हालांकि की मधुबन में भी इसी तरह होली मनाई गयी 


ये भी पढे़ं -


Unnao News: उन्नाव में 15 साल की रेप पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, आरोपी लड़का भी है नाबालिग