BHU में अखिल भारतीय विद्यार्थी के छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रशासन से कर दी यह मांग
UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने सीधे तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमाना रवैया का आरोप लगाया है.
![BHU में अखिल भारतीय विद्यार्थी के छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रशासन से कर दी यह मांग BHU Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad Students demonstrated university administration made this demand ann BHU में अखिल भारतीय विद्यार्थी के छात्रों का प्रदर्शन, विश्वविद्यालय प्रशासन से कर दी यह मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/e8348962bc4bb5b62f50545c32f05b7d1720156190224856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में दर्जनों की संख्या अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में कई ऐसे विषय हैं जिस पर प्रशासन द्वारा मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है. यह विश्वविद्यालय के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है और सीधे तौर पर इससे छात्रों का भविष्य और वर्तमान में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से शीघ्र अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज बुलंद की.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एबीवीपी इकाई के दर्शनों की संख्या में छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि हमारी मांग बिल्कुल जायज है. और इसे सीधे तौर पर विश्वविद्यालय के पर्यावरण और छात्रों को नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इन विषयों पर निर्णय लिया जाए और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाए. हालांकि इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा भी छात्रों को मनाने का प्रयास जारी रहा.
परिसर में हो रही यह बड़ी लापरवाही- ABVP
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने केंद्रीय कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप था कि परिसर में लगातार हरे पेड़ों की कटाई हो रही है जो सीधे तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला है. इसके साथ ही बिना छात्रावास आवंटन के ही कक्षाओं के संचालन और परीक्षा लेने के खिलाफ भी छात्रों ने नाराजगी जताई. इस दौरान छात्रों ने शोध प्रवेश परीक्षा में देरी का भी आरोप लगाया. इन मामलों में आवश्यक निर्णय की मांग को लेकर छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सीधे तौर पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर मनमाना रवैया का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! सीएम-डिप्टी सीएम में चल रहा विवाद?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)