नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बनारस हिंदू यूनवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2021 की आंसर-की जारी कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल का बीएचयू एंट्रेंस टेस्ट दिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है – nta.ac.in


इसके साथ ही इस वेबसाइट पर भी आंसर-की चेक की जा सकती है – bhuet.nta.nic.in इन आंसर-कीज को चैलेंज करने के लिए भी कैंडिडेट्स को ऑफीशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा.


ऐसे चेक करें आंसर-की –



  • आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bhuet.nta.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर आंसर-की लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. अब बतायी गई जगह पर रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें.

  • इसके बाद एंटर का बटन दबा दें. इतना करने पर आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से आंसर की डाउनलोड करें और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.

  • अगर आपको आंसर-की पर ऑब्जेक्शन करना है तो यहीं आपको आंसर-की ऑब्जेक्शन का लिंक भी दिखेगा.

  • इस लिंक पर क्लिक करें और जिस आंसर को चैलेंज करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

  • बताए गए निर्देश के अनुसार ऑब्जेक्शन करें और तय शुल्क (200 रुपए) भी जमा करें.

  • याद रहे अगर आपत्ति गलत होती है तो शुल्क की वापसी नहीं होगी.

  • अगर आपकी आपत्ति सही निकलती है तो शुल्क वापस हो जाएगा.

  • ये भी याद रहे कि जितने प्रश्नों के लिए आपत्ति करेंगे प्रति प्रश्न अलग-अलग आपत्ति शुल्क देना होगा.


अंतिम तारीख के पहले करें आपत्ति –


कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि बीएचयू के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए हुई इस प्रवेश परीक्षा की आंसर-की को समय सीमा के अंदर ही चैलेंज करन है. बनारस हिंदू यूनवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2021 की आंसर-की को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 05 नवंबर 2021 है. यानी कल शाम को सात बजे तक आप आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Bharti 2021: परीक्षा में बचा है कुछ ही समय, अंत समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स 


UP SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश SI परीक्षा 2021 के लिए एग्जाम सिटी के डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर हुए अपलोड, यहां से करें चेक