BHU Hospital: BHU के सर सुंदर दास अस्पताल को पूर्वांचल का एम्स कहा जाता है. यहां वाराणसी के साथ-साथ बिहार, झारखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. आज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में उस समय हड़कंप की स्थिति मच गई, जब BHU अस्पताल में मेडिकल उपकरण चुराने वाले एक व्यक्ति को कर्मचारियों ने दबोच लिया. यह व्यक्ति ऑक्सीजन में लगने वाले उपकरण, सर्जिकल ग्लव्स, सिरिंज, यूरो बैग सहित हजारों के आवश्यक उपकरण चुराकर मेडिकल स्टोर पर बेचता था, जिसे मेडिकल स्टोर की तरफ से महंगे दामों पर बेचा जाता था.


इस मामले को लेकर चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि संतोष तिवारी नामक व्यक्ति जो मूल रूप से बिहार के रोहतास का रहने वाला है. वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय अस्पताल से मेडिकल उपकरण चुराकर लंका के मेडिकल स्टोर पर सस्ते दामों पर बेचता था. मेडिकल स्टोर वाले मरीजों के परिजनों को इन उपकरणों को महंगे दाम पर बेचते थे. इन उपकरण में सर्जिकल ग्लव्स, सिरिंज, यूरो बैग, ऑक्सीजन में लगने वाले छोटी मशीन शामिल हैं और आज तत्परता दिखाते हुए BHU अस्पताल के कर्मचारियों ने इस युवक को पकड़ लिय है.


BHU में बढ़ाई गई निगरानी


इस पूरे मामले पर लिखित शिकायत लंका थाने को दे दी गई ह, जहां इंस्पेक्टर अश्वनी पांडे के तरफ से पूछताछ करके जांच आगे बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा बीते महीनों से बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी और प्रमुख वार्डों में चोरी की घटनाएं भी बढ़ने की बात कही जा रही है.


जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने निगरानी को बढ़ा दिया है. सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अब सुरक्षाकर्मी बिचौलियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल इस मामले के बाद मरीजों के परिजनों का कहना है कि BHU जैसी अस्पताल में उपकरणों की चोरी बड़ी चूक है . ऐसे मामलों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ( university administration) को अपनी सतर्कता को और बढ़ा देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: UP News: 'हमारी किसी से दुश्मनी नहीं, हम दोस्ती का भाव लेकर चलते हैं', सहारनपुर में बोले मोहन भागवत