BHU Controversy: बीएचयू इफ्तार विवाद में नया मोड़, छात्रों ने कहा- परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया कार्यक्रम में भी शामिल हों वीसी
Varanasi News: बीएचयू इफ्तार विवाद में नया मोड़ आ गया है. अब छात्रों का कहना है कि परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में भी कुलपति हिस्सा लें.
BHU Latest News: बनारस स्थित बीएचयू (Banaras Hindu University) से बड़ी खबर सामने आई है. अब छात्रों ने कुलपति से मांग रखी है कि वे परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लें. छात्रों ने परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बीएचयू के कुलपति को निमंत्रण भी भेज दिया है. बीएचयू (BHU) के छात्रों ने मांग की है कि परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी बीएचयू के कुलपति शामिल हों जैसे उन्होंने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया था.
बीते दिनों बीएचयू में आयोजित इफ्तार पार्टी में वीसी शामिल हुए थे. इस मामले को लेकर लगातार छात्रों ने प्रदर्शन किया था. अब छात्रों का कहना है कि अगर कुलपति इफ्तार में शामिल हो सकते हैं तो परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी वह आकर विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ाएं. बता दें कि छात्रों ने बीएचयू वीसी को आमंत्रण पत्र भेजा है.
बीएचयू इफ्तार पार्टी पर मचा हंगामा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में इफ्तार पार्टी पर हंगामा मचा हुआ है. निशाने पर बीएचयू के कुलपति सुधीर कुमार जैन हैं. बीएचयू के एमएमवी में हुई इफ्तार पार्टी में वीसी भी शामिल हुए थे. छात्र इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और वीसी से माफी मांगने को कह रहे हैं.
इफ्तार पार्टी में वीसी के शामिल होने के बाद से ही छात्रों में आक्रोश है और छात्रों ने वीसी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया. आक्रोशित छात्रों ने वीसी आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया. छात्रों ने वीसी आवास को गंगाजल से धोकर मुंडन कराया. हालांकि बीएचयू प्रशासन ने इस बारे में कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है.
अब छात्रों ने मांग रख दी है कि अगर कुलपति इफ्तार में शामिल हो सकते हैं तो इस कार्यक्रम में भी वह आकर विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ाएं, बीएचयू वीसी को छात्रों ने आमंत्रण पत्र भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:
UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में 193 नए मामले आए सामने, इतने हुए एक्टिव केस
UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा से मुस्लिमों का हुआ मोहभंग?