BHU IIT Campus Placement: शिक्षण संस्थानों में डिग्री पूरी होने के बाद छात्रों की सबसे बड़ी प्राथमिकता होती है कि उन्हें उस दौरान अच्छी कंपनियों में नौकरी मिल जाए. प्रतिस्पर्धा के कड़े दौर में किसी भी छात्र के लिए नौकरी पाना आसान नहीं होता है. वाराणसी के IIT-BHU में छात्रों को रोजगार का बड़ा अवसर मिलने वाला है. विश्व विद्यालय परिसर में सैकड़ों कंपनिया प्लेसमेंट सेलेक्शन के लिए आने वाली हैं. बीते वर्षों की तुलना में इस बार परिसर में अधिक कंपनियों का आवागमन भी होना लगभग तय माना जा रहा है. जिसमें ज्यादातर कंपनियां कैंपस विजिट करेंगी. इसके अलावा कुछ कंपनियां छात्रों का ऑनलाइन भी साक्षात्कार कर सकती हैं. जिसके बाद चयनित छात्रों को कंपनी रोजगार देगी. 


अधिक कंपनियों के संपर्क में संस्था


ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्यवक प्रोफेसर सुशांत श्रीवास्तव ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि हर वर्ष की तरह 30 नवम्बर से इस बार आईआईटी बीएचयू कैंपस में प्लेसमेंट का दौर शुरू हो रहा है. अधिक से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट में बैठने का और चयन होने का अवसर मिले इसलिए इस बार हम सभी अधिक कंपनियों के संपर्क में है. जहां बीते वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह में तकरीबन 300 कंपनियों ने आईआईटी BHU में छात्रों को नौकरी का एक सुनहरा अवसर मिला था.


350 से 400 कंपनियां आ सकती हैं


वहीं इस बार अनुमान के मुताबिक 350 से 400 कंपनियां IIT-BHU में प्लेसमेंट के लिए आ सकती हैं. जिसमें छात्रों को बंपर नौकरियां मिलेंगी. छात्रों के पंजीकरण को लेकर प्रोफेसर सुशांत ने कहा कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए उन्हीं छात्रों का पंजीकरण कराया जाता है, जो नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं. ऐसे में जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं वह आवेदन नहीं करेंगे. इसके अलावा आवेदन करने वाले छात्रों की बीते महीनों से ट्रेनिंग लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में अब ड्रोन उड़ाने के पहले करना होगा इन नियमों का पालन, बन रही है नीति