BHU मामले में पुलिस गिरफ्त से दूर हैं छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी, 18 दिन बाद खाली हैं पुलिस के हाथ
Varanasi News: BHU IIT में बीते दो नवंबर की रात की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. 18 दिन बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में नाकाम साबित रही है. जिससे अब सवाल उठने लगे हैं.
BHU-IIT Student Molestation Case: वाराणसी (Varanasi) की काशी हिंदू विश्वविद्यालय आईआईटी (BHU-IIT) संस्थान में 2 नवंबर की रात छात्रा के साथ छेड़छाड़ व बदसलूकी की घटना को 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. इतने संवेदनशील में गुनहगारों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.
छात्रों ने किया था प्रदर्शन
छेड़खानी की घटना से नाराज छात्रों ने अगली सुबह परिसर में बड़ा प्रदर्शन किया. इस घटना को लेकर न केवल छात्रों ने गुनहगारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी बल्कि आईआईटी - BHU संस्थान को सेपरेट करने की मांग भी कर दी थी. इस मामले में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया था.
18 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर है आरोपी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शोध छात्र अभिषेक सिंह ने बताया कि, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है की इस घटना को बीते 18 दिन हो चुके हैं और अभी तक उन गुनहगारों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन द्वारा भी आश्वस्त किया गया था कि जल्द से जल्द उन आरोपियों को पकड़ा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है.
प्रशासन पर लापरवाही का आऱोप
प्रशासन के इस रवैया से ही समझा जा सकता है कि प्रशासन किसी भी छात्र की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है. 2 नवंबर के दिन परिसर में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने सभी छात्रों को झकझोर कर रख दिया था और अभी तक उन आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाना कई सवाल खड़ा करता है.
पुलिस बोली- जल्द होगा घटना का खुलासा
दूसरी तरफ सुरक्षा दृष्टिकोण से परिसर में चेकिंग व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की गहन चेकिंग के साथ-साथ रात्रि 10:00 के बाद संकाय व विभागों में आने जाने वाले बाहरी छात्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं IIT - काशी हिंदू विश्वविद्यालय छात्रा के साथ हुई छेड़खानी के मामले में अभी भी पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी कर पूरी घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Crime: छठ पूजा के लिए पत्नी मांग रही थी पैसे, पति ने निर्मम हत्या कर शव खेत में दफनाया