वाराणसी. बनारस हिंदू विश्विद्यालय (बीएचयू) ने ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने का फैसला किया है. इसके अलावा अब सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जाएंगी. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद बीएचयू प्रशासन ने ये फैसला लिया है. कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) की तर्ज पर ही छात्र परीक्षाएं देंगे. बता दें कि 22 मार्च को बीएचयू ने अगले आदेश तक सभी ऑफलाइन कक्षाओं को निलंबित कर दिया था. बीएचयू अस्पताल और हॉस्टल में कोविड मामलों में उछाल को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने था कहा कि अप्रैल के पहले हफ्ते में स्थिति की समीक्षा की जाएगी जिसके बाद ऑफलाइन कक्षाओं को फिर से शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा.
ओबीई तर्ज पर ही होंगी परीक्षाएं
बीएचयू ने अपने आदेश में कहा, "ओबीई की तर्ज पर ही सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. ओबीई मोड में परीक्षा का पैटर्न और परीक्षाओं की अन्य स्थित समान रहेगी. रोजाना कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सभी कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं, ऐसे में परीक्षाओं को भी ऑनलाइन ओबीई मोड पर कराने का फैसला लिया गया है."
इसके साथ ही बीएचयू ने छात्रों को हॉस्टल खाली कर घर जाने को भी कहा है. बीएचयू ने कहा, "यह छात्रों के हित में होगा कि वे अपनी किताबें और अध्ययन सामग्री लेकर अपने घर जाएं."
अभिभावकों के नाम बीएचयू का संदेश
अभिभावकों को संबोधित करते हुए आदेश में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में "सीमित संसाधनों" के कारण कोरोना संक्रमण फैलने पर छात्रों की उचित देखभाल संभव नहीं होगी. विश्वविद्यालय के कार्यालय, विभाग कार्यक्रम के अनुसार कार्य करेंगे. फैकल्टी सदस्य को हमेशा की तरह अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा गया है. बीएचयू ने आगे कहा कि कैंपस में समय-समय पर कोविड की स्थिति का रिव्यू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: