Banaras Hindu University & University Of Virginia To Work Together: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) और अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी (The University Of Virginia) शिक्षकों व शोधार्थियों के आदान प्रदान के विषय में संभावित द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर काम करेंगे. भारत (India) और अमेरिका (America) के ये दो विख्यात विश्वविद्यालय फैकल्टी और रिसर्च लेवल पर जल्द एक नई पहल कर सकते हैं. भविष्य में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लेवल पर भी 2 देशों और तीन विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग पर विचार किया जा सकता है.
वर्जीनिया यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधिमंडल बीएचयू में -
वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ परस्पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए बीएचयू का दौरा किया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा है कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद हुआ है. दोनों संस्थान शिक्षकों व शोधार्थियों के आदान प्रदान पर सहयोग बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द काम शुरू कर सकते हैं और भविष्य में स्नातक व परास्नातक विद्यार्थियों को लेकर भी यह सहयोग बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है.
वर्जीनिया के शिक्षक दें बीएचयू में लेक्चर -
कुलपति ने ये भी सुझाव दिया कि वीसीयू के शिक्षक बीएचयू आएं और व्याख्यान दें ताकि यहां के विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों का क्षमता निर्माण भी हो और उनके अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से रूबरू होने के अवसरों में भी बढ़ोतरी हो.
कौन-कौन था मौजूद -
वीसीयू का चिकित्सा संस्थान, अप्लाइड आर्ट्स तथा कंप्यूटर साइंस विभाग काफी सशक्त हैं. इस संवाद के दौरान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव भी उपस्थित थे. प्रो. राव ने बताया कि वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी और वीसीयू स्वास्थ्य तंत्र के अध्यक्ष डॉ. माइकल राव की अध्यक्षता वाले इस प्रतिनिधिमंडल में अनुसंधान व नवाचार के उपाध्यक्ष डॉ. पी. रामा राव, कार्यकारी निदेशक, वैश्विक शिक्षा कार्यालय, डॉ. जिल ब्लॉन्डिन तथा निदेशक, वैश्विक साझेदारी, वैश्विक शिक्षा कार्यालय, मार्सी फ्रैदकिन भी शामिल थे.
यहां हुआ संवाद -
वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों व संकायों के शिक्षकों से भी संवाद किया. ये संवाद इंटर-डिसिप्लिनरी स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज, विज्ञान संस्थान, में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए. के. त्रिपाठी तथा संकाय प्रमुख प्रो. जे. के. रॉय भी उपस्थित रहे.
सही समय पर हुआ दौरा -
वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल का काशी हिन्दू विश्वविद्यालय दौरा ऐसे समय में हुआ है जब कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर विशेष जोर है, जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए अवसरों में निरन्तर बढ़ोतरी हो.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI