Varanasi: 40 से ज्यादा देशों के छात्रों ने BHU में एडमिशन के लिए दिखाई रूचि, प्रशासन ने कहा- 'ये गर्व का विषय'
UP News: इन दिनों विदेशों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय को अलग पहचान मिलती नजर आ रही है. यहीं कारण है कि वर्तमान सत्र में 40 से अधिक देशों के छात्रों ने BHU में एडमिशन के लिए रुचि दिखाई है.
BHU News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय को सर्व विद्या की राजधानी कहा जाता है. इस केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए खासतौर पर पूर्वांचल के छात्रों की विशेष रुचि देखी जाती है, लेकिन इसी बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए दूर दराज से दाखिला लेने वाले विदेशी छात्रों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
40 से अधिक देशों का रुझान अब BHU की तरफ
विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान सत्र में 40 से अधिक देशों के छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध और डिप्लोमा कोर्स के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए रुचि दिखा रहे हैं. जिसमें थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, कंबोडिया, जापान, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, USA, भूटान, इंग्लैंड, नेपाल और मॉरीशस समेत 40 से अधिक देशों के छात्र शामिल हैं. इन विदेशी छात्रों की वर्तमान संख्या भी 310 से अधिक देखी जा रही है. जबकि 2019 तक विदेश से आकर पढ़ने वाले छात्रों की संख्या BHU में 150 से भी कम थी.
विश्वविद्यालय प्रशासन सुविधाओं को कर रहा बेहतर
अब देश के ज्यादातर राज्यों के अलावा विदेश से भी छात्र भारी संख्या में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से लगातार बीते वर्षों से आवासीय-हॉस्टल सुविधा के साथ-साथ अच्छे खेलकूद मैदान, खानपान की सारी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की तरफ जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा बढ़ते विदेशी छात्रों की संख्या को लेकर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि परिसर में छात्रों के लिए मिलने वाला अच्छा माहौल और विश्व स्तरीय सुविधाएं की मदद से छात्र अपना भविष्य संवार रहे हैं और यह पुरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है.
यह भी पढ़ेंः UP News: तालाब में मछली पकड़ रहे थे मछुआरे, रुपयों से भरा थैला लगा हाथ, जानें क्या है मामला