Varanasi News: वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा संस्थान में जनपद के साथ-साथ आसपास के जिले व दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में मरीज चिकित्सा उपचार के लिए आते हैं. ऐसे में OPD व्यवस्था मरीजों के लिए सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक उपलब्ध रहती थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. BHU में ओपीडी सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चालू रहेगी जिसमें अलग-अलग विभागों में मरीज चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे.


अब 8 घंटे की बजाय 6 घंटे चलेगी BHU में OPD 


एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों हुई काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि BHU ओपीडी का समय सुबह 8:00 बजे से 2:00 तक निर्धारित रहेगा. जिसमें काउंटर से पर्ची प्राप्त करने का समय 12:00 बजे तक ही निर्धारित है. फिलहाल यह नियम लागू भी कर दिया गया है. इससे पहले BHU ओपीडी की सुविधा मरीजों को 8 घंटे के लिए उपलब्ध हो पाती थी लेकिन अब सिर्फ 6 घंटे की OPD सुविधा उपलब्ध होगी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा संस्थान में दूर दराज से मरीज चिकित्सा उपचार और चिकित्सकों से परामर्श के लिए आते हैं. रोजाना तकरीबन 5000 से अधिक मरीज काशी हिंदू विश्वविद्यालय में चिकित्सा उपचार के लिए पहुंचते हैं.


समय अवधि कम होने से मरीजों को झेलनी पड़ सकती है मुश्किलें 


काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब 6 घंटे की ओपीडी सुविधा मिल सकेगी. इससे पहले सामान्य तौर पर 9 से 5 बजे की ओपीडी सुविधा के दौरान भी अलग-अलग विभागों में मरीजों की भारी भीड़ देखी जाती है. ऐसे में समय अवधि कम होने पर मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक प्रोग्राम और मेडिकल परीक्षाओं की वजह से यह नियम प्रभावी हुआ है. 


बलिया में ADG ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर की छापेमारी, 2 पुलिसकर्मी समेत हिरासत में लिए 16 लोग