BHU PG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में पीजी एडमिशन की आज आखिरी तारीख (BHU PG Admission 2022 Last date) हैं. आज 23 नवंबर 2022 को बीएचयू पीजी में स्पॉट एडमिशन के रजिस्ट्रेशन (Spot Admission Ragistration) बंद हो जाएंगे. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं या फिर वो किसी वजह से अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं  करवा पाए हैं तो वो आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं और यहां अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदक योग्यता की जांच के साथ रजिस्ट्रेशन फीस (Ragisteration Fee) जमा की जा सकती है.


इन आसान स्टेप्स से करें एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन


-  बीएचयू पीजी स्पॉट राउंड के रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं


- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर पीजी स्पॉट एडमिशन रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें


-  अगले चरण में सीयूईटी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.


-  निर्धारित पाठ्यक्रमों पर क्लिक करें और वरीयता क्रम भरें.


-  सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट करें


- आवेदन पत्र को डाउनलोड करें, भविष्य के लिए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी प्रिंट ले लें.


मेरिट के आधार पर तैयार होगी लिस्ट


इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन के अलावा, ऑफलाइन आवेदन भी जमा कर सकते हैं, जो यूनिवर्सिटी के संबंधित फैकल्टी में उपलब्ध है. पीजी प्रवेश के लिए पंजीकृत वो छात्र जिन्होंने पहले वरीयता नहीं भरी थी, वे स्पॉट प्रवेश या मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं. अवेदनों के आधार पर यूनिवर्सिटी में एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जिसकी जानकारी भी छात्र आधिकारिक वेबसाइट दी जाएगी. स्पॉट एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए छात्र वेबसाइट bhuonline.in पर विजिट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Bypolls: यूपी उपचुनाव में किधर जाएगा मायावती का वोटर? BSP सांसद दानिश अली ने दिया जवाब