UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 25 दिसंबर की रात कुछ छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच जमकर हंगामा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े कुछ छात्र मनुस्मृति पर चर्चा करना चाहते थे. इसके अलावा उन पर मनुस्मृति की प्रति जलाने का प्रयास कों लेकर भी आरोप लगा.
इस दौरान बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों की तरफ से उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस दौरान धक्का मुक्की हुई. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कुछ पूर्व छात्र और वर्तमान में भी अध्ययन कर रहे छात्र शामिल हैं.
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत लंका थाना के SHO शिवाकांत मिश्रा की तरफ से एबीपी लाइफ को मिली जानकारी के अनुसार- बुधवार की रात बीएचयू परिसर में मनुस्मृति को लेकर हंगामा मचने की सूचना प्राप्त हुई. इस दौरान छात्रों का प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ तीखी नोक झोक भी हुई.
गिरफ्तार हुए छात्रों पर लगा ये आरोप
सूचना मिलते ही मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की टीम पहुंची. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए 13 छात्रों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने, धार्मिक उन्माद फैलाने, मनुस्मृति जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल परिसर में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है.
मनुस्मृति के विरोध में भगत सिंह छात्र मोर्चा के छात्र!
दरअसल 25 दिसंबर को भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े कुछ छात्र मनुस्मृति पर चर्चा करना चाहते थे. इस दौरान प्रशासन को मनुस्मृति जलाने की भी सूचना मिली. इस समूह में कुछ छात्राएं भी शामिल थी. इसी मामले से जुड़ा परिसर का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रॉक्टोरियल बोर्ड की छात्रों के साथ नोक झोक देखी जा रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में 13 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.
CM योगी का ये मंत्री 3 साल रहा था मनमोहन सिंह का बॉडीगार्ड, पूर्व PM का किस्सा बताते हुए हो गए भावुक