BHU Student Molestation: बीएचयू में फिर छात्रा से छेड़खानी, सुरक्षा अधिकारी के सामने रो पड़ी लड़की, आरोपी गार्ड सस्पेंड
BHU Student Molestation: बीएचयू में एक महीने के भीतर एक बार फिर से छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. छात्रों में इसे लेकर आक्रोश है.
BHU Student Molestation: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में पिछले दिनों आईआईटी की छात्रा (IIT Student) से बदसलूकी का मामला अभी शांत भी नहीं हो सका है कि एक बार फिर से एक और छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मंगलवार को कॉमर्स फैकल्टी की छात्रा से छेड़खानी हुई. आरोप फैकल्टी के गार्ड पर ही लगा है. जिसके बाद आरोपी गार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है.
खबर के मुताबिक मंगलवार को कॉमर्स फैकल्टी की छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई, जिसके बाद छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्रा का आरोप है कि फैकल्टी के गार्ड ने ही उसके साथ छेड़खानी की. छात्रा ने महिला सुरक्षा अधिकारी को इस घटना के बारे में बताया. इस दौरान छात्रा उनके सामने फफक-फफककर रो पड़ी.
घटना के बाद छात्रों में गु्स्सा
इस घटना के बाद एक बार फिर से बीएचयू के छात्रों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. बीएचयू में पिछले कुछ दिनों में छेड़खानी की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. एक साल में BHU में छेड़खानी की ये पांचवीं घटना है, जिसके बाद कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
पहले आईआईटी की छात्रा से हुई बदसलूकी
इससे पहले 2 नवंबर की रात को काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी में आईआईटी की छात्रा के साथ भी छेड़खानी और बदसलूकी की घटना सामने आई थी, जहां कैंपस के अंदर छात्रा के जबरन कपड़े उतरवाकर किस करने और वीडियो बनाने की घटना हुई थी. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली है. आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो पाई है.
इस घटना के बाद कैंपस में काफी बवाल मच गया था. यहां तक कि बीएचयू और आईआईटी कैंपस के बीच दीवार खड़ी करने तक की मांग की गई थी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का दावा किया गया था. यही नहीं चैकिंग और सीसीटीवी लगाने की बात भी की गई, लेकिन एक ही महीने में दूसरी बार हुई इस घटना ने तमाम प्रशासनिक दावों की हवा निकाल दी है.