वाराणसी, एबीपी गंगा। बनारस हिंदू युनिवर्सिटी (बीएचयू) के छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। सभी छात्र बीएचयू की लाइब्रेरी में एसी और पंखा समेत कई अनियमितताओं और दुर्व्यवस्था को लेकर धरने पर बैठे हैं। छात्रों ने लाइब्रेरी का गेट भी बंद कर दिया है। छात्रों का कहना है कि यहां की लाइट और पंखा पिछले काफी समय से खराब है। साथ ही लाइब्रेरी में टॉयलेट की सफाई भी नहीं होती है। इन्ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित छात्रों का गुस्सा आज फूट पड़ा।


सेंट्रल लाइब्रेरी के मेन गेट पर ताला लगाकर छात्रों ने समस्या के निराकरण की मांग की है। वहीं, छात्रों द्वारा धरने की सूचना मिलते ही लाइब्रेरी का स्टाफ और सुरक्षा कर्मी के अलावा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने छात्रों को समझाने की कोशिशें की, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।


धरना दे रहे एक छात्र राहुल कुमार ने कहा कि सभी छात्र मिलकर इन अनियमितताओं के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके कारण मजबूरन ये कदम उठाना पड़ा।