UP News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों (Banaras Hindu University Students) ने अपनी मांग को लेकर एक बार फिर प्रदर्शन किया. सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन से बीएचयू कैंपस में अफरा तफरी फैल गई. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में अनियमितता से नए छात्रों को एडमिशन लेना चुनौती होगा. परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर डटे प्रदर्शनकारियों ने कंट्रोलर और डिप्टी कंट्रोलर का घेराव भी किया. विवाद बढ़ता देख बीएचयू प्रशासन की तरफ से छात्रों को मनाने का प्रयास लगातार जारी है.


बीएचयू के छात्रों ने कैंपस में किया प्रदर्शन


पतंजलि पांडे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अनियमितता उजागर होने से छात्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हुए हैं. छात्रों ने कंट्रोलर और डिप्टी कंट्रोलर का घेराव किया है. पीएचडी के लिए जारी बुलेटिन पर छात्रों को आपत्ति है. पीएचडी की सीटों से लेकर नेट-जेआरएफ स्कोर का सही फॉर्मूला ना अपनाया जाना, विषय के तहत सीट अनुसार सही संख्या में अभ्यर्थियों को ना बुलाना, इसके अलावा निर्धारित सीटें ही पीएचडी के लिए निकालना जैसे मुद्दों को छात्र उठा रहे हैं. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है. 


कंट्रोलर और डिप्टी कंट्रोलर का किया घेराव


छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र हित के मुद्दे पर जल्द फैसला लेने की मांग की गई. प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपील की कि मांग पर विचार किया जाए. छात्र हित के गंभीर मुद्दे पर फैसला नहीं होने से बैठक में उचित बुलाने की बात कही गई है. उन्होंने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा में मनमाना रवैया बताया. छात्रों प्रदर्शन से यूनिवर्सिटी कैंपस में जबरदस्त गहमागहमी का माहौल रहा. 


Land on Moon: चांद पर जमीन खरीदकर बुंदेलखंड में 'प्रथम' हुए शुक्ला, ऐसे बनाएंगे मां के जन्मदिन को यादगार