BHU Admission 2022: बीएचयू के UG कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब 08 अक्टूबर तक करें अप्लाई
BHU UG Admissions 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी के माध्यम से होने वाले यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 08 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी है.
BHU UG Admissions 2022 Last Date To Apply Extended: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन (BHU UG Admission 2022) लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. बीएचयू यूजी एडमिशन (BHU UG Admission 2022 Deadline) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 08 अक्टूबर तक बीएचयू यूजी कोर्सेस जिनमें सीयूईटी (CUET 2022) के माध्यम से आवेदन करना है, के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 अक्टूबर 2022 थी. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को बीएचयू के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. सीयूईटी यूजी 2022 का स्कोर कार्ड, मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट जिससे डेट ऑफ बर्थ का प्रमाण मिल सके, 12वीं की मार्कशीट, कास्ट, पीडब्ल्यूडी और इनकम सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल है).
इस पोर्टल से भरें फॉर्म –
बीएचयू के यूजी कोर्सेस में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को बीएचयू एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bhuonline.in इस पोर्टल के माध्यम से अब आप 08 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
देना होगा इतना शुल्क –
एडमिशन के लिए प्रिफरेंस विंडो 09 अक्टूबर 2022 के दिन बंद हो जाएगी. बीएचयू यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे.
काउंसलिंग के लिए ऐसे कराएं रजिस्टर –
काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एडमिशन पोर्टल bhuonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए अपने सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर को यूजर आईडी और सीयूईटी एग्जाम रोल नंबर को पासवर्ड की तरह इस्तेमाल करें और रजिस्ट्रेशन कराएं.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI