BHU UG Admissions 2022: बीएचयू के यूजी कोर्सेस में अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज, कल खुलेगी च्वॉइस फिलिंग विंडो
BHU Under Graduate Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस जिनमें सीयूईटी के तहत एडमिशन होगा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 3 अक्टूबर 2022 है.
![BHU UG Admissions 2022: बीएचयू के यूजी कोर्सेस में अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज, कल खुलेगी च्वॉइस फिलिंग विंडो BHU UG Admissions 2022 Banaras Hindu University UG Admissions Through CUET Last Date Today 3 October BHU UG Admissions 2022: बीएचयू के यूजी कोर्सेस में अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज, कल खुलेगी च्वॉइस फिलिंग विंडो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/c016634df35c3938cd49f2a39a3fa49c1664785186464140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BHU Under Graduate Admission 2022 Last Date Today: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के माध्यम से होने वाले अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए एप्लीकेशन विंडो आज बंद कर देगी. आज यानी 3 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार बीएचयू के यूजी कोर्सेस (BHU UG Admissions 2022) में अप्लाई करने का आखिरी दिन है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीयूईटी यूजी परीक्षा पास कर ली है और यूनिवर्सिटी की प्रिफरेंस में बीएचयू को चुना है वे अगर किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो तुरंत अप्लाई कर दें.
इस पोर्टल से करें अप्लाई –
बीएचयू के यूजी कोर्सेस में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को बीएचयू एडमिशन पोर्टल पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bhuonline.in एप्लीकेशन विंडो आज रात में 11.59 बजे बंद हो जाएगी. यूनिवर्सिटी ने इस बारे में नोटिस भी जारी किया है.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में यूनिवर्सिटी ने कहा है, ‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी-2022 में प्राप्त आपके सामान्यीकृत स्कोर के आधार पर, आपको अपने पाठ्यक्रम में अनंतिम प्रवेश के लिए ऑनलाइन परामर्श प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर दिया जाता है.’
बीएचयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी जानकारी के अनुसार एकेडमिक सेशन 2022-23 में उपलब्ध सीटों के आधार पर कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा.
कब शुरू हुआ था प्रॉसेस –
बता दें कि बीएचयू में यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर को शुरू हुई थी. वहीं कोर्स की च्वॉइस भरने की सुविधा 26 सितंबर से दी गई थी. अब आगे की प्रक्रिया की बारी है. जिसके तहत च्वॉइस फिलिंग विंडो कल यानी 04 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार से शुरू होगी.
कितना है आवेदन शुल्क -
बीएचयू यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)