Varanasi News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है. इसी बीच अब अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों को भी स्पॉट राउंड के माध्यम से प्रवेश का एक अवसर मिल सकेगा. इस बीच विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए माप अप राउंड की प्रवेश प्रक्रिया जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्स के लिए सोमवार की रात तक सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया संपन्न हो गई थी. इसी बीच अंडरग्रैजुएट कोर्स में भी शेष बची सीटों के लिए स्पॉट राउंड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक और मौका देने का निर्णय लिया गया है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया का दौर अंतिम चरण में है. खासतौर पर कोरोना काल के बाद से पहली बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लिया है. अंडरग्रैजुएट से जुड़े विभिन्न कोर्स के लिए 8500 से अधिक सीट के लिए 7500 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है. इसी क्रम में कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी सीट कैंसिल भी कराई है. ऐसे में देखना होगा कि अंडर ग्रेजुएट - पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़े माप अप राउंड समाप्त होने तक कुल कितने अभ्यर्थी BHU के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला लेते हैं.

स्पॉट राउंड के लिए इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन
 विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार  BHU के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका मिलने जा रहा है. शेष बची सीटों के लिए स्पॉट राउंड की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए 9 सितंबर शाम 5 बजे से 12 सितंबर 11:59 रात तक अभ्यर्थी अपने पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके बाद 13 और 14 सितंबर ( शाम 4:00 तक ) उन्हें केंद्र पर उपस्थित होना होगा, जिसके बाद चयनित विषय के आधार पर उन्हें प्रवेश के लिए सीट मिल सकती है. फिलहाल 3 और 4 सितंबर को पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए भी माप अप राउंड की प्रवेश प्रक्रिया जारी है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: रोजगार मेले के बहाने वोटरों को साधने की कोशिश, CM योगी के साथ कार्यक्रम में नहीं रहेंगे केशव मौर्य