यूपी: वाराणसी में कोरोना मरीजों की सुरक्षा और उनके मनोरंजन को लेकर खास इंतजाम करेगा BHU
कोरोना मरीजों की सुरक्षा और उनके मनोरंजन के लिए बीएचयू प्रशासन खास इंतेजाम करेगा. बीते समय हुई कुछ घटनाओं को लेकर बीएचयू प्रशासन ने निर्णय लिया.
वाराणसी : बीएचयू में कोरोना मरीजों की सुरक्षा के साथ मनोरंजन के इंतेजाम होंगे. बीते दिनों हुई घटनाओं से सबक लेकर बीएचयू प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है.
क्या है नई व्यवस्था
बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी काम्प्लेक्स को कोरोना के एल 3 ग्रेड के अस्पताल के तौर पर जाना जाता है. अब यहां आने वाले मरीजों के वार्ड में टेलीविजन लगेगा साथ ही सुबह का अखबार भी दिया जाएगा. वार्ड के बाहर और डस्प्ले वार्ड के बाहर सीसीटीवी लगेंगे जो सुरक्षा गार्ड की निगरानी में रहेगा. इतना ही नहीं गार्डों की संख्या बढ़ाने के साथ आने वाले मरीजों की सुरक्षा के लिए स्लाइडिंग खिड़की की जगह जाली लगा दी जाएगी.
कोरोना पर लापरवाही से बीएचयू की छवि पर लग रहा धब्बा
बीएचयू शायद नाम आते ही इलाज का ढाढस अपने आप मन मे आ जाता है. पूर्वांचल के एम्स बीएचयू अस्पताल में इन दिनों माहौल ठीक नहीं है. कोरोना मरीज इस अस्पताल में आने से डरने लगे हैं कारण यहां की चौथी मंजिल से कूदकर कोरोना मरीज की आत्महत्या और दो दिनों से लापता मरीज का शव अस्पताल बिल्डिंग से ही बरामद होने से हंगामा मच गया था. तोड़फोड़ हुई और कई सवाल भी खड़े हुए.
आखिर दीवारों के पीछे क्या हो रहा है कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं. ये कोई पहला मामला नहीं था इससे पहले मरीज के भर्ती होने में घण्टो का समय लगना और शवों की अदला-बदली सहित आधा दर्जन मामले ऐसे हैं जो सवाल खड़े करते नजर आए. बीएचयू प्रशासन जवाब देने से भागता रहा और अब नई व्यवस्था के साथ फिर से आगे आने की पहल की जा रही है.
नई पहल से मरीजो को मिलेगी संतुष्टि
परेशानी और कोरोना दहशत के बीच इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल आये कोरोना मरीजों की राहत और बचाव को लेकर अभी बीएचयू प्रशासन ने एक प्रस्ताव रखा है. देखना ये होगा कि ये जमीन पर कब तक उतरता है. अगर जल्द उतरता है तो मरीजों को इससे जरूर राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें.
CM ममता की सभी राज्यों से अपील, NEET और JEE परीक्षा को टालने के लिए SC का रुख करें