हरिद्वार. कुंभ मेले के लिए जूना अखाड़ा, आव्हान अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरिगिरि महाराज के साथ विचार-विमर्श कर नगर प्रवेश भूमि पूजन, धर्मध्वजा और पेशवाई की तिथियां घोषित कर दी है.


आव्हान अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत सत्यागिरि,अग्नि अखाड़ा के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद ब्रह्मचारी, जूना अखाड़ा की निर्माण मंत्री श्रीमहंत शैलजा गिरि, थानापति नीलकंठ गिरि ने पण्डितों की उपस्थिति में श्रीमहंत हरिगिरि महाराज से मुहूर्त निकालने के लिए मंथन कर तिथियों की घोषणा की.


श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने तिथियों की घोषणा करते हुए कहा, "जूना अखाड़ा,आव्हान अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा तीनों एक साथ शाही स्नान करते हैं और इन तीनों की धर्मध्वजा व छावनी जूना अखाड़े के परिसर में ही स्थापित होती है."


16 फरवरी को भूमि पूजन
25 जनवरी को जूना अखाड़े की अगुवाई में आव्हान अखाड़ा और अग्नि अखाड़ा नजीबावाद हरिद्वार मार्ग से नगर प्रवेश करेगा. उन्होने बताया 16 फरवरी को सुबह करीब साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भूमि पूजन किया जायेगा. उसके बाद तीनों अखाड़े अपनी-अपनी धर्म ध्वजा स्थापित करेंगे. 27 फरवरी को दोपहर पांडेवाला ज्वालापुर से जूना अखाड़े तक अग्नि अखाड़े की पेशवाई जूना अखाड़े पहुंचकर अपनी-अपनी छावनियों में प्रवेश करेगा.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर निर्माण में हर घर से योगदान के लिए पीलीभीत में निकाली गई कीर्तन रैली, नहीं दिखा कोरोना का डर


राजपथ पर दिखेगी अयोध्या की झलक, गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी राम मंदिर की झांकी