UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने शुक्रवार को निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की तारीख को लेकर संभावना जताई कि यह अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होगा. चुनाव 2022 में न हो पाने को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा और कहा कि उसके षडयंत्र के कारण मामला न्यायालय में चला गया था. भूपेंद्र चौधरी का कहना है कि बीजेपी चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है.


मिर्जापुर दौरे पर विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के बाद बीजेपी कार्यालय में  भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. भूपेंद्र चौधरी से जब पत्रकारों ने चुनाव की तारीख और बीजेपी की तैयारी को लेकर सवाल पूछे तो उन्होंने कहा, 'दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित थे, हमारी तैयारी पूरी थी, अलग-अलग सामाजिक वर्गों के साथ सम्मेलन, बूथ कमिटी और मतदाता सूची पर हमने काम कर लिया था. लेकिन सपा के षडयंत्र के कारण मामला न्यायालय में चला गया था. सरकार ने कोर्ट में एफिडेविट डालकर एक समय अवधि की मांग की थी. उस अवधि में आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सरकार चुनाव में जाएगी. मुझे उम्मीद है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो जाएंगे.'


सीएम योगी को रिपोर्ट सौंप चुका है आयोग
निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मामले में बीते दिसंबर में 6 महीने के लिए आयोग का गठन किया गया था. इस छह सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर कर सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी. आयोग ने समय से पहले रिपोर्ट तैयार की है. बताया जा रहा है कि सरकार ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट आने के बाद पार्टियों में हलचल तेज हो गई है और वे तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, सभी पार्टियां चुनाव की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी, फोन पर भी आए मैसेज, केस दर्ज