Bhupendra Singh Chaudhary: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) की जबरदस्त जीत के बाद पार्टी में उत्साह है. बीजेपी ने मेयर की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं नगर पालिका, नगर पंचायत समेत सभी 6 इकाईयों में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की है. जिसे लेकर अब यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का भी बयान सामने आया है. चौधरी ने इस जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया तो वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर जमकर हमला बोला.


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा निकाय चुनाव में हमारी जीत हुई है, हमने बेहतर तरीके से प्रचार किया और जनता के साथ सीधा संवाद किया, जिसकी वजह से जनता ने हम पर विश्वास जताया है और हमें प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार दी है. इस दौरान चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी रणनीति और बसपा-कांग्रेस पर भी सवाल उठाए. 


बीजेपी के 'मेगा प्लान' पर क्या बोले


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरे यूपी निकाय चुनाव में अखिलेश यादव जी कितने दिन दिखाई दिए, मायावती या बहन भाई की जोड़ी तो कहीं पर भी दिखाई नहीं दी. अगर ईवीएम में गड़बड़ी थी तो नगर पालिका और नगर पंचायत बैलेट से हुए वहां पर हमने बड़ी जीत क्यों दर्ज की. चौधरी ने पीएम मोदी के केंद्र में नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने मेगा प्लान बनाया है. देश भर में बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी भी कई रैलियां करेंगे.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पीएम हमारे प्रदेश से सांसद है. यहां पर हम और बेहतर कार्यक्रम आयोजित करेंगे. अगले कुछ दिनों में प्रदेश कमेटी के साथ बैठ कर कार्यक्रम की रूप रेखा तय की जाएगी. हम चाहते हैं कि पीएम की ज्यादा से ज्यादा रैली यूपी में हों. उन्होंने दावा किया कि 2024 में बीजेपी की बड़ी जीत होगी, हमारी पूरी तैयारी हैं. 2019 में सब एक होकर देख चुके हैं फिर एक होकर देख लें. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में नगर पालिका सीट कैसे हारी बीजेपी? मंत्री दिनेश सिंह ने दिया जवाब